लखनऊ : गोल्फ सिटी पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन एक तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. इस अभियुक्तों ने लूट समेत कई वारदातों में शामिल होने की बात कुबूली है.
इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरि के (Inspector Shailendra Giri) मुताबिक गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक बाइक से टी टाइम से शहीद पथ जाने वाले मार्ग पर तीन संदिग्ध लोगों के खड़े होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. इसके बाद उन्हें घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया गया. तीनों की तलाशी के दौरान एक अभियुक्त चंद्रप्रकाश उर्फ राज निवासी यूसुफनगर बगियामऊ के पास से 315 बोर का देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद उसके साथी सरथुवा थाना पीजीआई निवासी अभिषेक गौतम व अपिन लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया.
लूट के नौ मोबाइल सहित तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, यहां की पुलिस को मिली कामयाबी - 9 मोबाइल फोन
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन एक तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस (Sushant Golf City Police) ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने बीते 16 सितंबर को हुई चेन लूट की घटना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि लूटी गई चेन बेचकर उन्होंने मोबाइल फोन खरीदा था. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त अपिन लोधी के घर से 9 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : दस सिखों के एनकाउंटर केस में 43 पुलिसकर्मी दोषी करार, सभी को सात सात साल की सजा