लखनऊ: राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मौके पर पकड़े गए आरोपी मोहम्मद शाकिर ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल ली. शाकिर ने बताया कि अन्नू ने उसकी 10 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए वह घात लगाए हुए था और मौके की तलाश कर रहा था.
कई दिनों से अन्नू की रेकी की थी. पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम बाजपाई मिष्ठान के पास पहले से ही घात लगाए बैठे थे और साकिर को इस बात की पक्की सूचना थी कि अन्नू चौपटिया के बाजपाई मिष्ठान पर आने वाला है. जैसे ही साकिर की नजर अन्नू पर पड़ी तो कट्टे से सिर में सट्टा का गोली मार दी मौके से फरार होना चाहा. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को भी आने में ज्यादा समय नहीं लगा. चौकी पुलिस रात्रि गश्त पर थी और तत्काल मौके पर पहुंच गई. जिससे साकिर पुलिस के कब्जे में बड़े आसानी से आ गया. वहीं, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी साकिर को दबोचने वाले पुलिसकर्मिंयों को 20 हजार का पुरस्कार दिया है.