उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के पूर्व नौकर ने साथियों के साथ मिलकर की थी डकैती, तीन गिरफ्तार - Robbed in lucknow

राजधानी लखनऊ में दवा व्यापारी के घर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. व्यापारी के पूर्व नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्ड को बंधक बनाकर 9 लाख रुपये और ज्वेलरी लूटी थी.

लखनऊ में लूट.
लखनऊ में लूट.

By

Published : Mar 14, 2021, 3:51 PM IST

लखनऊ:राजधानी के अलीगंज सेक्टर बी स्थित दवा व्यापारी के घर बुधवार को सारे शाम हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. व्यापारी के पूर्व नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर डैकती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई 425200 की नगदी के साथ घटना में इस्तेमाल कार के साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

गार्ड को बंधक बनाकर की थी लूट
बता दें कि अलीगंज सेक्टर बी मकान नंबर 1/4 में रहने वाले व्यापारी अग्रवाल ने 10 मार्च को सूचना दिया था कि परिवार के साथ वह अपनी पुत्री के घर गया हुआ था. घर में गार्ड मौजूद था और उनका नौकर अनिल कुमार से सामान लेने के लिए बाजार गया हुआ था. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर असलहे के बल पर गार्ड राकेश कुमार को पिटाई के बाद बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद घर का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर अलमारी में रखी 9 लाख रुपये की नकदी व ज्वेलरी कर फरार हो गए थे.

सीसीटीवी से पूर्व नौकर की हुई पहचान
इसके बाद पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया था. इसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों में से एक की शिनाख्त घर में काम कर रहे पूर्व नौकर के रूप में की थी. घटना को पुलिस डकैती से इनकार करते हुए चोरी होने की बात कह रही थी. जबकि सीसीटीवी फुटेज में 6 लोग साफ नजर आते थे. इस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए गार्ड समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इके बाद ही पुलिस घटना में शामिल मुख्य तीन आरोपियों को सीतापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पूर्व नौकर ने ही बनाई थी लूट की योजना
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर का कहना है कि 10 मार्च को हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी क्षमाशील उर्फ अमन जो सीतापुर का रहने वाला है. वह दिनेश कुमार अग्रवाल के यहां पहले भी काम करता था. जो चोरी के आरोप में पकड़ा गया था, जिसके बाद ही इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई थी. क्षमाशील ने योजनाबद्ध तरीके से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
डीसीपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद से पुलिस ने जांच करते हुए 48 घंटे के अंदर खुलासा कर इसके साथ शामिल दो अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों की पहचान सचिन कुमार निवासी बाराबंकी, सुयश उर्फ शुभम सिंह चिनहट निवासी को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 4 लाख 25 हजार 200 रुपये की नकदी, लूट के रुपये को बैंक में जमा करने की कुल 1 लाख 70 हजार रुपये की बैंक पर्ची, घटना में इस्तेमाल की स्विफ्ट डिजायर कार और पांच मल्टीमीडिया मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

प्रेमिका के खाते में जमा कराए पैसे
उन्होंने बताया कि अभी इन बदमाशों से पूछताछ और की जाएगी जिससे इनके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जानकारी हासिल हो सके.डीसीपी का कहना है कि क्षमाशील ने लूटे गए रुपये को अपनी प्रेमिका के अकाउंट में डाल दिया था. साथ ही आरोपी सुयश उर्फ शुभम सिंह के पिता एक रिटायर्ड अधिजारी हैं. इस मामले पर एक नाबालिग भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details