लखनऊ: पिछले दिनों एसआई भर्ती 2020-21 में परीक्षा में पास कराने के लिए की गई धनवाही को लेकर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एफआईआर में भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे लेने के लिए कूट रचित दस्तावेज तैयार करने व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की लंबे समय से जांच चल रही थी. जांच के बाद कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.(sub inspector recruitment in lucknow)
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में दारोगा भर्ती घोटाले को लेकर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दर्ज कराई गई. अफआईआर की जांच में कई खुलासे हुए है. जांच यह बात निकल कर सामने आई है कि दरोगा भर्ती में फर्जीवाड़ा गोरखपुर के न्यू सर्वोदय ऑनलाइन सेंटर पर किया गया था. अपनी शिकायत में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 11 लोगों को नामजद किया था. 11 लोगों में से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों का कहना है कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. (sub inspector recruitment fraud in up)
डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक के ने बताया कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment Promotion Board ) के एसपी हफीजुर रहमान ने शिकायत की थी (sub inspector recruitment scam ). शिकायत में एसआई भर्ती 2020-21 में फर्जी तरीके से युवकों को नौकरी दिलाने वाले गिरोह के बारे में बताया गया था. शिकायत के मुताबिक इस मामले में 11 लोगों के नाम सामने आये हैं. इन सभी ने मिलकर भर्ती बोर्ड की परीक्षा में गलत तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए मोटी रकम ली थी और प्रमाण पत्र लगाये थे.