लखनऊ : रविवार तड़के दबंगों ने गाड़ी हटाने के विवाद में सीतापुर रोड पर परचून दुकानदार दीप कुमार गौतम उर्फ दीपू (40) पर एसयूवी कार चढ़ा दी. इससे दीपू की मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच बीच बचाव करने दीपू के दो भाई भी पहुंचे, लेकिन दबंगों ने उन पर भी गाड़ी चढ़ा दी. पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को हिरासत में लिया तो इसके खिलाफ लोग आक्रोशित हो उठे गुस्साये लोगों और परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव सीतापुर रोड पर रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सोनकर और अनुज गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. साहिल की कार भी बरामद कर ली गई. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
बता दें, लखनऊ में रविवार तड़के चाय की दुकान पर मामूली बात पर हुए विवाद के बाद कार सवार युवकों ने तीन युवकों का घर तक पीछा किया. जहां समझौते के नाम पर करीब एक घंटे पंचायत चली. इसके बाद उनमें से एक युवक ने लोगों के घर जाते वक्त उन तीनों युवकों पर कार चढ़ा दी. जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. इस मामले में ऋषभ, अनुज गुप्ता, साहिल सोनकर और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया था. पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को हिरासत में लिया. इस पर गुस्साए परिजनों ने रास्ता जाम कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया.