उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े सवारियों को लूटने वाले शातिर, ऐसे बनाते थे शिकार - लखनऊ अपराध

राजधानी में ऑटो में सवारियों को बैठाकर लूटने वाले दंपति समेत एक युवक को पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज रही है.

सवारियों को लूटने वाले गिरफ्तार
सवारियों को लूटने वाले गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2021, 10:34 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित पीजीआई पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला सहित दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ऑटो में बैठी सवारियों को अपना शिकार बनाते थे. तय प्लान के मुताबिक, आरोपी ऑटो लेकर सवारी की तलाश में घूमते थे और जब सवारी ऑटो में बैठ जाती थी तो उससे रुपये छीन लिए जाते थे. फिलहाल, पीजीआई पुलिस ने दंपति समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है.

यह तीनों शातिर आरोपी चारबाग से ऑटो में बैठते थे और साथ में सवारी को भी बैठा लेते थे. सवारी को अकेला जानकर मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के आसपास सुनसान जगह पर लूट लेते थे. विरोध करने पर गिरफ्तार महिला अंजू सवारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी. इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद प्रकाश शुक्ला को जब सवारियों के साथ हो रही लूटपाट के बारे में पता चला तो उन्होंने एक टीम बनाई. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने किसान पथ हाईवे के पास ग्राम गजरियन खेड़ा मार्ग से तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-भोपाल AIIMS के डॉक्टर्स ने किया नामुमकिन को मुमकिन, जानिए क्या है पूरा मामला?

गिरफ्तार किए गए दंपत्ति सहित युवक ने बताया कि हम पति-पत्नी और हमारा दोस्त तीनों मिलकर चारबाग रेलवे स्टेशन से भोली भाली सवारियों को पीजीआई के लिए बैठाते थे. पीजीआई के आगे सुनसान जगह पर ले जाकर उनसे पैसे और सामान छीन लेते थे. जो सवारियां इसका विरोध करती थी तो हमारी पत्नी धमकी देकर उनका मुंह बंद करा देती थी. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने अपना नाम अवधेश कुमार निवासी हसनपुर बताया है. दूसरे ने अपना नाम यूनुस अली पुत्र मुंशी अली राजाजीपुरम थाना तालकटोरा बताया है. तीनों शातिर अभियुक्तों को पीजीआई पुलिस जेल भेज रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details