लखनऊ: राजधानी स्थित पीजीआई पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला सहित दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ऑटो में बैठी सवारियों को अपना शिकार बनाते थे. तय प्लान के मुताबिक, आरोपी ऑटो लेकर सवारी की तलाश में घूमते थे और जब सवारी ऑटो में बैठ जाती थी तो उससे रुपये छीन लिए जाते थे. फिलहाल, पीजीआई पुलिस ने दंपति समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है.
यह तीनों शातिर आरोपी चारबाग से ऑटो में बैठते थे और साथ में सवारी को भी बैठा लेते थे. सवारी को अकेला जानकर मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के आसपास सुनसान जगह पर लूट लेते थे. विरोध करने पर गिरफ्तार महिला अंजू सवारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी. इंस्पेक्टर पीजीआई आनंद प्रकाश शुक्ला को जब सवारियों के साथ हो रही लूटपाट के बारे में पता चला तो उन्होंने एक टीम बनाई. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने किसान पथ हाईवे के पास ग्राम गजरियन खेड़ा मार्ग से तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया.