लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी किसान नेता देवेंद्र तिवारी को पत्र के जरिये दी गयी है. इस पत्र में किसान नेता को भी जान से मारने की धमकी दी गयी है. किसान नेता ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी. इसके बाद उन्हें अब अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकी मिली है. 12 अगस्त को लखनऊ पुलिस ने मामले की एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक (DCP Central Aparna Rajat Kaushik) ने बताया कि किसान नेता को धमकी देने वाले ने खुद का नाम सलमान सिद्दीकी लिखा है. चिट्ठी में सीएम योगी और किसान नेता देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. चिट्ठी में धमकी देने की वजह पीआईएल के जरिए स्लाटर हाउस को बंद करवाना लिखा है. उन्होंने बताया कि देवेंद्र तिवारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.