लखनऊ: राजधानी लखनऊ में 13 नवंबर को जहरीली शराब पीने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई थी. बाद में यह आंकड़ा बढ़कर छह हो गया था. इस कांड में 3 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इसमें से 2 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं तीसरा आरोपी सुभाष फरार चल रहा था. सुभाष ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है, जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
बंथरा शराब कांड में फरार तीसरे आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 नवंबर को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीसरे आरोपी सुभाष ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
बता दें कि बंथरा थाना क्षेत्र में कोटेदार ननकऊ द्वारा मिलावटी शराब बेची जा रही थी. इसे पीने के बाद बंथरा के रसूलपुर और लतीफ नगर गांव के कई ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया. आबकारी और पुलिस विभाग की तरफ से कोटेदार ननकऊ, सेल्समैन मानवेंद्र, दुकान मालिक सुभाष कुमार और अन्य के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे.
पुलिस ने दो आरोपियों ननकऊ और मानवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं फरार चल रहे सुभाष की तलाश में दबिश दी जा रही थी, लेकिन सुभाष ने पुलिस को चकमा देते हुए सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद आरोपी सुभाष को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.