लखनऊ:राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चोरों ने एक पुलिसकर्मी के घर का धावा बोल दिया. सिपाही परिवार समेत भांजे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. इसी बीच मौका पाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी और करीब 30 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. जब पुलिसकर्मी का परिवार रविवार को घर लौटा तो उसे घटना की जानकारी हुई. पीड़ित ने ठाकुरगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ पुलिस लाइन में चोरी, महिला सिपाही के घर से लाखों का माल ले उड़े चोर
ज्वेलरी, नकदी पर किया हाथ साफ
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रस्तोगी नगर बालागंज में रहने वाले अजय सिंह भदौरिया पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. अजय सिंह भदौरिया परिवार सहित तीन दिन पूर्व मुरैना (मध्य प्रदेश) निवासी अपने भांजे की शादी में शिरकत करने के लिए गए थे. जब वे तीन दिन बाद लौटे तो उन्हें घर के ताले और आलमारी टूटे हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा हुआ था. अजय सिंह भदौरिया ने ठाकुरगंज थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ 30 हजार रुपये और जेवरात चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें-इस हनुमान मंदिर में तीसरी बार हुई चोरी, दानपेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
ठाकुरगंज थाने के अधिकारी राम धीरज यादव का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.