लखनऊः राजधानी के टाउन इलाके में बेखौफ बदमाशों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. देर रात बदमाशों ने इटौंजा थाना क्षेत्र के हरदा गांव के तीन घरों को निशाना बनाया. घरों में रखी अलमारी और बक्से तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दी. सुबह जब घर वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.
लखनऊ: इटौंजा के हरदा में बदमाशों ने तीन घरों को बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवरात किए पार
यूपी की राजधानी लखनऊ में देर रात बदमाशों ने हरदा गांव के तीन घरों को निशाना बनाया. घरों में रखी अलमारी और बक्से तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी पार कर दी. सुबह जब घर वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.
इटौंजा थाना क्षेत्र हरदा गांव में देर रात चोरी की बड़ी घटना घटित हुई. चोरों ने इसी गांव के ट्रैफिक होमगार्ड कोमल, राजकुमार और गंगाराम के घरों को निशाना बनाया गया. ट्रैफिक होमगार्ड के घरवाले जब सुबह उठे तो घर के अंदर कमरे का दरवाजा खुला मिला. अलमारी खुली और बक्सा टूटा पड़ा मिला. ट्रैफिक होमगार्ड कोमल के मुताबिक बक्सा और आलमारी से नगदी सोने-चांदी के जेवरात करीब साढ़े तीन लाख की चोरी हुई है.
इसके अलावा इसी गांव के गंगाराम के घर से 1 लाख 20 हजार रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं. वहीं राजकुमार के घर से 25 हजार की नकदी चोर पार कर ले गए. घटना की जानकारी होने के बाद इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंची. सभी लोगों ने इटौंजा थाने पर घटना की एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. इटौंजा के थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया घटना की जांच की जा रही है. पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है. उन्होंने जल्द ही बदमाशों को पता लगाने की बात कही है.