लखनऊ:सरोजनी नगर पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर चोर को पकड़ा है. उसके पास से पुलिस ने चोरी का काफी सामान बरामद किया है. आरोपी अमेठी का रहने वाला है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है.
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के मुताबिक, तड़के करीब सवा 5 बजे उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में ही 32वीं वाहिनी पीएसी मेन गेट के सामने ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ एक चोर मौजूद है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमेठी जिले के मुंशीगंज थानान्तर्गत गोवर्धनपुर निवासी अभिषेक सिंह बताया.
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की कई घटनाएं कबूलीं. उसने बताया कि वह अपने साथी सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थानान्तर्गत चुरावनपुर निवासी अंशुमान मिश्रा के साथ मिलकर चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. उसने बताया कि वह और उसका साथी स्मैक का नशा करने के आदी हैं. स्मैक के लिए पैसे न होने पर वह बंद मकानों की रेकी कर चोरी करते हैं. साथ ही उसने बताया कि सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र से वह हत्या और चोरी की घटना में जेल भी जा चुका है.
पढ़ें:कोवीशील्ड की 10,000 डोज गायब, वैक्सीन मंगवाने वाला अस्पताल भी लापता
अंशुमान मिश्रा मोटरसाइकिल व अन्य चोरियों में सुल्तानपुर से कई मुकदमों में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की एक टीवी, दो लैपटॉप, एक हार, एक चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी और अन्य कीमती सामान सहित उसके पास से तमाम कीमती कपड़े और 15 सौ रुपये बरामद करने का दावा किया है. पुलिस उसके साथी अंशुमान मिश्रा को तलाश रही है.