उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार - थाना आशियाना पुलिस ने दो वाहन चोर पकड़े

लखनऊ में रविवार को आशियाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान में 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर.
पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर.

By

Published : Aug 3, 2020, 7:25 AM IST

लखनऊ : आशियाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की मोटरसाइकिल चला रहे थे. दोनों बदमाश इससे पहले कई बार मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं.

रविवार दोपहर 2:00 बजे आशियाना पुलिस पकरी पुल पिंक बूथ पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहन चोर बांग्ला बाजार की तरफ से पकरी पुल की तरफ आ रहे हैं. वाहन चोर जैसे ही पकरी पुल के पास पहुंचे, चेकिंग कर रही पुलिस ने दोनों वाहन चोरों को रुकने का इशारा दिया. पुलिस को देखते ही वाहन चोर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तुरंत दोनों वाहन चोर को घेर कर पकड़ लिया.

पुलिस द्वारा गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर पता चला कि दोनों गाड़ियां चोरी की हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल जब्त कर ली. वहीं पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम गुड्डू कुमार मौर्या कुम्हार मंडी तेलीबाग और मुशीर उर्फ मोनू उर्फ मौलाना मोहनलालगंज बताया.

इस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर वाहन चोर हैं, जो गाड़ियां चोरी करते हैं और नंबर बदलकर चलाते हैं. दोनों के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी इससे पहले कई बार जेल भी जा चुके हैं. बदमाशों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details