लखनऊ: देश में तमाम ऐसे नेता हैं, जिनके पास लग्जरी गाड़ियों की भरमार है. वहीं, कुछ ऐसे भी नेता हैं, जो सवारी तो आलीशान गाड़ियों की करते हैं, लेकिन स्वयं की उनके पास कोई कार नहीं है. चलिए अब आपको उत्तर प्रदेश के चर्चित बे 'कार' सियासी दिग्गजों के बारे में बताते हैं.
सबसे पहले इस सूची में नाम आता है समाजवादी पार्टी के संस्थापक व सर्वेसर्वा मुलायम सिंह यादव का. साल 2019 में चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में मुलायम सिंह यादव ने अपनी संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये बताई थी. लेकिन इस हलफनामे में उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई कार नहीं है. खैर, भले उनके पास कोई कार न हो, पर बिना के भी वे आलीशान लग्जरी कारों की सवारी किया करते हैं.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इसे भी पढ़ें - यूपी की सियासत : बीजेपी से दूर होते वरुण गांधी को मिला प्रियंका का साथ ?
इस सूची में दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नाम है. मुलायम सिंह यादव की तरह ही इनके पास भी अपना खुद का कोई कार नहीं है. इस बात की जानकारी मायावती ने खुद अपने चुनावी हलफनामों में दी थी.
वहीं, तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम है. मुलायम और मायावती की तरह ही अखिलेश यादव भी बे 'कार' हैं. यानी सपा अध्यक्ष के पास भी अपनी कोई कार नहीं है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इसे भी पढ़ें - भाजपा से निराश भाई वरुण के लिए प्रियंका ने खोले कांग्रेस के द्वार !
इसके इतर उनकी पत्नी डिंपल यादव के नाम पर भी कोई कार नहीं है. साल 2019 में डिंपल ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था, उसमें उक्त जानकारी दी थी.
पूर्व सपा सांसद डिंपल यादव वहीं, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते व अजीत सिंह के बेटे हैं. उन्होंने भी चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि उनके पास कार है.
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी इस सूची में अगला नाम कभी मायावती के बेहद खास व भरोसेमंद रहे स्वामी प्रसाद मौर्य है, जो अब भाजपा में हैं. बसपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद के पास भी अपनी कोई कार नहीं है.
योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य इसे भी पढ़ें -...तो इसलिए UP में भाजपा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं मुसलमान !
वहीं, योगी सरकार में मंत्री व लखनऊ के सरोजिनी नगर से भाजपा विधायक स्वाति सिंह के पास भी कोई कार नहीं है. हालांकि, उनके पास वाहन के नाम पर केवल 20 हजार की एक स्कूटी होने की उन्होंने चुनावी हलफनामे में जानकारी दी थी.
इसके बाद बे 'कार' नेता की सूची में रायबरेली से बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिती सिंह का नाम आता है. वह रायबरेली से कांग्रेस की विधायक हैं. अदिति ने 2017 में अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए बताया था कि उनके पास कोई कार नहीं है.
अदिती सिंह कांग्रेस विधायक ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप