लखनऊ: 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस की परेड में कई विभागों की झांकियां हिस्सा लेंगी. चारबाग स्थित रविंद्रालय के सामने इन झांकियों को बनाने और सजाने का काम तेजी से किया जा रहा है. परिवहन विभाग और परिवहन निगम की साझा झांकी तैयार की जा रही है. ऊर्जा विभाग भी अपनी झांकी तैयार करा रहा है. झांकी में बिजली विभाग की तमाम सारी योजनाओं का जिक्र किया जा रहा है.
कई विभागों की झांकियां आएंगी नजर
इसके अलावा अन्य कई विभाग भी झांकी के माध्यम से अपना प्रेजेंटेशन गणतंत्र दिवस की परेड में देंगे. निर्वाचन आयोग, नगर निगम, एलडीए, यूपीडा समेत अन्य विभागों की झांकियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी. हालांकि इस बार लखनऊ की मेट्रो इन झांकियों के बीच नजर नहीं आएगी.
परिवहन निगम और परिवहन विभाग की साझा झांकी
परिवहन निगम और परिवहन विभाग की रोडवेज बस के आकार में झांकी तैयार की जा रही है. बाकायदा झांकी में बस के अंदर ड्राइवर सीट, बस की स्टियरिंग और ड्राइवर का केबिन बनाया गया है. इसके अलावा बसनुमा इस झांकी में परिवहन निगम की तमाम योजनाओं का बखान किया जा रहा है, जिसमें महिला स्पेशल पिंक बस, कैसरबाग बस स्टेशन पर स्थापित पहले दिव्यांग स्टॉल का परिवहन मंत्री और एमडी द्वारा लोकार्पण का चित्रण शामिल है.