लखनऊः दुबग्गा, सीतापुर सब्जी मंडी में हर साल मंडी समिति आढ़ती और दुकानदारों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का प्रबंध करता था. लेकिन इस बार मंडी समिति की तरफ से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे दुकानदार कड़कड़ाती ठंड में या खुद अलावा की व्यवस्था कर रहे हैं, या फिर ठंड सहने को मजबूर हैं.
अलाव की नहीं की गई व्यवस्था
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मंडी में हर साल अलाव का प्रबंधन किया जाता था. लेकिन इस बार अलाव के प्रबंधन ना किए जाने से मंडी में काम करने वाले आढ़ती और दुकानदारों में नारजगी देखने को मिल रही है. आलम ये है कि अन्य जिलों से काम करने आए लोगों के लिए दुकानदारों ने अपने पास से अलाव जलाने के लिए लकड़ी खरीद कर प्रबंधन किया है. जिससे बाहर से आए हुए दुकानदारों को कड़कड़ाती ठंड में राहत मिल सके.