लखनऊ: धरोहर किसी भी जगह की खास पहचान होती है कई बार तो धरोहरों से ही किसी जगह के पहचान बनती है. ऐसे में उस जगह के बाशिंदों का भी पूरा फर्ज बनता है कि अपनी धरोहरों को सहेजने का काम पूरी शिद्दत से करें. इस दिशा में हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को इसकी अहमियत से अवगत कराया जा सके.
जानिए राजधानी की धरोहरों के बारे में
- राजधानी लखनऊ में भी कई ऐसे ऐतिहासिक और आधुनिक धरोहर हैं जो इस शहर कोई खास पहचान देते हैं.
- इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, हुसैनाबाद दरवाजा, क्लॉक टावर, सतखंडा रेजिडेंसी से लेकर विधानसभा की भव्य इमारत और गोमती रिवर फ्रंट जैसे आधुनिक जगहों का नाम लिया जा सकता है
- इन सभी इमारतों की भव्यता देश विदेश के लोग वह की जुबा पर रहता है लेकिन फिर भी लापरवाही और लोगों में जागरूकता का अभाव इन इमारतों की भव्यता को नष्ट करता जा रहा है.