लखनऊ : राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसफर नगर चौकी क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार सुबह भी यहां पर एक चोरी की घटना सामने आई है. यहां चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग 5 लाख की ज्वैलरी और 30 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस घटनास्थल की फोटो लेकर थाने आकर शिकायत कहने की बात कहकर चलती बनी.
लखनऊ : घर से लाखों की ज्वैलरी समेत नगदी चोरी - लखनऊ में चोर गिरफ्तार
लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों की ज्वैलरी समेत नगदी को पार कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरी की जांच कर रही है.
दरअसल सरोजनीनगर के वास्तुम सिटी सोसाइटी में महेंद्र सिंह यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. जो दो दिन पहले कानपुर अपने परिवार की शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे. आज मंगलवार की सुबह जब घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर के अंदर अलमारी से पत्नी की ज्वैलरी और नगदी भी गायब थी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रुम-112 पर इस घटना की जानकारी दी.
सरोजनी नगर पुलिस का कहना है कि चोरी की जानकारी मिली है. पीड़ित से तहरीर देने की बात कही गई है. पीड़ित ने बताया है कि उसके घर से लगभग 4 से 5 लाख की ज्वैलरी और 20 से 30 हजार की नगदी गायब है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आस-पास के सीसीटीवी भी चेक किये जाएंगे. ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके.