लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज इलाके में किराना स्टोर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे बदमाशों को दुकान मालिक ने दौड़ा लिया. हालांकि, बदमाश पिकअप डाले में सामान लादकर मौके से भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने में जुट गई है.
दुकानदार के सामने ही किराना स्टोर का सामान ले उड़े बेखौफ चोर - चोरी की घटना
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने किराना स्टोर को निशाना बनाया. हैरानी की बात यह है कि दुकानदार को चोरी की सूचना मिलने के बाद जब उसने दुकान पहुंचकर शोर मचाया, इसके बावजूद बेखौफ बदमाश सामान को लेकर फरार होने में कामयाब हो गए.
दरअसल देवसिंह खेड़ा गोहारी खुर्द गोसाईगंज निवासी महेंद्र कुमार की जेल रोड पर मोहारी कला के पास किराना स्टोर की दुकान है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात भी रोज की तरह दुकान में ताला लगा कर वापस घर लौट रहे थे. तभी देर रात उन्हें दुकान में कुछ लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे. यहां दुकान के बाहर खड़े डाले में कुछ लोग सामान लाद रहे थे. दुकानदार ने बताया कि यह देख वह शोर मचाने लगे. वहीं शोर-शराबा सुनकर बदमाश बाहर निकले और मौके से भाग निकले.
इसके बाद गोसाईगंज पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. गोसाईगंज पुलिस बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.