उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के लिए तैयार हो रहा मंच, बिखरेगी कला की छटा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे नाट्य संस्था आकांक्षा थिएटर आर्ट्स और भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय 8 वां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत आगामी 16 मई से होगी.

etv bharat
राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की तैयारी

By

Published : Apr 8, 2021, 2:05 PM IST

लखनऊ: नाट्य संस्था आकांक्षा थिएटर आर्ट्स और भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय के संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 8 वां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन स्वर्गीय पं सिद्वनाथ पांडेय और स्वर्गीय सरला पांडेय की स्मृति में किया जा रहा है. इसका आयोजन 16 मई से होगा.

60 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला

8 वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में प्रथम सन्ध्या 16 मई को आकांक्षा थिएटर आर्ट्स की प्रस्तुति के अन्तर्गत अचला बोस के निर्देशन में होगी. रेपैट्री ग्रांट के तहत 60 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला में तैयार और वनमाला भवालकर द्वारा लिखित और अशोक लाल द्वारा निर्देशित नाटक 'उधार का पति' नाद का मंचन किया जाएगा.

दरोगा जी चोरी हो गई का होगा मंचन

दूसरी सन्ध्या 17 मई को श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति की प्रस्तुति होगी. राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा लिखित एवं अचला बोस द्वारा निर्देशित नाटक 'रिहर्सल' का मंचन किया जाएगा. इसी प्रकार 18 मई को तीसरी संध्या में देवसु थिएटर ऑफ सोसाइटी की प्रस्तुति होगी. इसके अंतर्गत जेपी सिंह जयवर्धन द्वारा लिखित एवं प्रभात कुमार बोस द्वारा निर्देशित नाटक 'दरोगा जी चोरी हो गई ' का मंचन होगा.


इसे भी पढ़ें:छोटी उम्र में बड़े सपनों को कर रहीं साकार, नेशनल के लिए हो रहीं तैयार


'माया राम की माया' का भी होगा मंचन

इसी क्रम में 19 मई को चौथी संध्या में कामायनी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की प्रस्तुति होगी. राजकुमार अनिल द्वारा लिखित एवं नवीन श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक 'हसीना मान जाएगी' का मंचन होगा. 20 मई को पांचवी संध्या में कंसर्ड थिएटर लखनऊ की प्रस्तुति के अंतर्गत जेपी सिंह जयवर्धन द्वारा लिखित एवं अनुपम बिसारिया द्वारा निर्देशित नाटक 'माया राम की माया' का मंचन होगा. साथ ही 21 मई को छठी सन्ध्या में उमंग फाउंडेशन लखनऊ की प्रस्तुति के अंतर्गत संतोष नौटियाल द्वारा लिखित डॉ. शैली श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक 'अजब मशीन की गजब कहानी' का मंचन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details