लखनऊ : राजधानी के पीजीआई कोतवाली अंतर्गत राजीव नगर तेलीबाग में एक सिपाही के परिवार पर प्लाट पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पीड़िता ने सिपाही के परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक समी उल्लाह की पत्नी फातिमा अपनी बेटी कनीज फातिमा के साथ राजीव नगर घोसियाना के तेलीबाग में रहती हैं. समी उल्लाह ने अपने जीवन काल में एक प्लाट अपनी बेटी कनीज फातिमा के नाम से खरीदा था. उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. आरोप है कि उसी प्लाट पर एक सिपाही की नजर काफी समय से थी. कनीज फातिमा का आरोप है कि बुधवार को पुलिस के परिवार ने जमीन पर जबरन कब्जा शुरू कर दिया. कब्जे की जानकारी होने युवती ने तेलीबाग पुलिस चौकी पर सूचना दी. आरोप है कि पुलिस ने कोई मदद नहीं की. इसकी सूचना बेटी कनीज फातिमा ने मां को दी. विरोध करने पर मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट की.