लखनऊ: एक तरफ जहां कोरोना ने पूरे देश में तबाही मचा कर रखी है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में राहत देने वाली खबर भी मिल रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में लगभग आधे के बराबर कोरोना संक्रमित मरीजों को रिकवर किया जा चुका है. इसके बाद प्रदेश में लगभग 41 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला बना हुआ है जो कि देश की रिकवरी दर से ज्यादा है.
शुरुआती दिनों में कोरोना के संक्रमण ने अपना कहर उत्तर प्रदेश में जबरदस्त दिखाया, जिसकी जद में बॉलीवुड गायिका से लेकर नेता तक आ गए. इसके बाद लगातार उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता गया. जिस पर काबू पाने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में लॉकडाउन का पालन करते हुए बंद कर दिया गया. इसके बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही थी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी - corona cases in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. जो कि इस महामारी के बीच राहत देने वाली खबर है. प्रदेश में रिकवरी रेट पूरे देश के रिकवरी रेट से ज्यादा है. प्रदेश में लगभग 41 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.
लगभग 20 हजार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत देने वाली यह खबर भी सामने आई कि देश में हर तीसरा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहा है. संक्रमण से ठीक होने का दर लगातार बढ़ते हुए 31 फीसदी हो चुका है. अब तक देश में लगभग 20 हजार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं सिर्फ यूपी में अभी तक सामने आए मरीजों में 41 फीसदी मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं.
प्रदेश में 41 फीसदी है रिकवरी रेट
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवर होने की प्रतिशत दर लगभग 10 फीसदी राष्ट्रीय दर से ज्यादा है. इससे साफ होता है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों को काफी तेजी से रिकवर किया जा रहा है. यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'शुरुआती दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 37% थी, लेकिन इसके बाद उत्तर प्रदेश में लगातार मरीजों के सही होने का सिलसिला बना हुआ है.' हालांकि मिली जानकारी के अनुसार यह दर 41% के पास पहुंच गया है.
लगभग आधे की संख्या में मरीज हुए स्वस्थ
देशभर में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से लगभग 20 हजार मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. लगभग 44 हजार से अधिक लोग अब भी संक्रमित हैं. वहीं अब तक लगभग 2206 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है. अगर उत्तर प्रदेश की बात अगर करें तो अब तक लगभग 3373 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. लगभग आधे 1758 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना से अब तक लगभग 80 लोगों की मौत प्रदेश भर में हुई है.