लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में युवाओं को रोजगार देने का बड़ा मुद्दा हावी है. सभी राजनीतिक दलों के एजेंडे में युवाओं को आकर्षित करने के लिए कई तरह के लोक लुभावने वादे शामिल किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार देने की बात कही है जबकि समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं दिए गए हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में इस विषय को भी शामिल किया है.
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोक कल्याणकारी संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार देने और रोजगार के साथ ही स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग देने की बात कही है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सबसे खास बात युवाओं के लिए नौकरी देने की बात कही है.
सभी विभागों में खली पदों पर भर्तियां करने का वादा किया गया है. कहा गया है कि अगले 5 वर्षों में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने का काम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत 3 करोड़ लोगों को रोजगार देने और स्वरोजगार देने की योजना बनाई गई है.
इसके अलावा दो करोड़ युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने की बात कही गई है. युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की बात हुई है. प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम और खेल का मैदान बनाने का वादा भी किया गया है. 6 हजार डॉक्टर्स व 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने यूपीएससी, यूपी पीएससी, एनडीए, सीडीएस, जेईई, एनआईआईटी, टीईटी, क्लैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा.
इसी तरह समाजवादी पार्टी ने भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं पर फोकस किया है. सपा ने अपने घोषणा पत्र में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही है. सपा का दावा है कि सपा सरकार बनने के एक साल के अंदर शिक्षा विभाग के खाली सभी पद भरे जाएंगे. इसके साथ ही सरकारी विभागों में खाली 11 लाख पदों को भरने का भी वादा किया गया है. खास बात यह है कि युवाओं को रोजगार देने को लेकर समाजवादी पार्टी ने अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनाकर रोजगार के अवसर प्रदान करने का बड़ा वादा किया गया है.
कांग्रेस पार्टी की बात करें तो युवाओं पर केंद्रित भर्ती विधान घोषणा पत्र ही जारी किया गया है जिसमें 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देने का बड़ा वादा किया है. इनमें से 8 लाख पदों पर महिलाओं को भर्ती करने की बात कही गई है. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली 1.5 लाख पद भरने की बात हुई है तो स्टार्टअप के लिए 5 हजार करोड़ की लागत से फंड की व्यवस्था की बात कही गई है. इसके अलावा 12वीं पास करने वाली लड़कियों को मुफ्त स्कूटी और स्मार्टफोन देने का वादा भी किया गया है.