लखनऊ:मई के पहले सप्ताह से शुरू हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो चुका है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश की कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही सुबह व शाम के दौरान तेज हवाएं चली थी. जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से मामूली राहत मिली. वहीं, हल्की बारिश होने से मौसम में आद्रता बढ़ गई और तेज धूप व आद्रता होने से उमस वाली भीषण गर्मी प्रदेशवासियों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो चुका है. साथ ही प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में सामान्य तौर पर मौसम सूखा रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी.
सोमवार व मंगलवार को प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर तेज हवाओं के चलने से रविवार के मुकाबले तापमान में भी कमी दर्ज की गई थी. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में पुनः वृद्धि दर्ज की जाएगी.