लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. आगामी 15 जून के आसपास आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारों की माने तो इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. शासन की मंजूरी के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदन के बाद स्थितियां सामान्य होने पर पात्रता परीक्षा कराई जाएगी. सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि वे यूपीटीईटी 2020 का विज्ञापन व आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रस्ताव भेज चुके हैं.
UPTET: आवेदन के लिए हो जाएं तैयार, इस तारीख से शुरू हो सकती है आदेवन प्रक्रिया - उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) कराने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. यदि, शासन से मंजूरी मिलती है तो आवेदन प्रक्रिया जून में शुरू हो सकती है.
पहले 18 मई से शुरू होने वाली थी आवेदन प्रक्रिया
पूर्व में जारी कार्यक्रम के तहत यूपी टीईटी की परीक्षा का आयोजन आगामी 25 जुलाई को प्रस्तावित था. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजकों की ओर से ही शासन को परीक्षा टालने के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके प्रतिउत्तर में विशेष सचिव शासन आरवी सिंह की ओर से परीक्षा स्थगित किए जाने के आदेश जारी किया गया.
संभावित नया शेड्यूल
अगर शासन की तरफ से 15 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिल जाती है तो कम से कम एक महीना आवेदन लिए जाएंगे. जिम्मेदारों की माने तो, क्योंकि आवेदन ऑनलाइन होने हैं. इसलिए इनमें कोई समस्या नहीं है. उसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति देखने के बाद ही परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी.