लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही प्रदेश के 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने की योजना तैयार की है. सीएम योगी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के सभी चयन आयोगों, बोर्डों के अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सभी सेवा चयन बोर्ड 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने की कार्रवाई करें. एक सत्र से जुड़ी सभी भर्ती परीक्षाएं उसी सत्र में सम्पन्न हों.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार ने पिछले 5 वर्षों में प्रदेश के युवाओं को साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ा है. पहले की तरह प्रदेश सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए सभी चयन आयोगों/बोर्ड को 100 दिवसीय, 6 माह और वार्षिक लक्ष्यों को तय करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी विभागों को अधियाचन समय से भेजने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए. भर्ती के विज्ञापन में आरक्षण के नियमों का साफ उल्लेख हो. भर्ती प्रक्रिया को शुचितापूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन और परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए. परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित करने में शासकीय विद्यालयों को वरीयता दी जाए. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दागदार छवि वाला केन्द्र, परीक्षा केन्द्र न बने. परीक्षा केन्द्र निर्धारण में अभ्यर्थियों की सहूलियतों का ध्यान रखा जाए. अभ्यर्थियों का सत्यापन तय समय में पूरा किया जाए. उन्होंने भर्ती प्रक्रियाओं को पालीवाल समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना, माध्यमिक शिक्षा निदेशक के खिलाफ वारंट जारी
सीएम योगी ने ट्वीट किया है कि 'प्रिय प्रदेशवासियों! प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने के निर्देश दे दिए हैं.'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप