लखनऊ: कोरोना संक्रमण के 10 मरीज स्वस्थ, किए गए डिस्चार्ज - covid 19 latest update
लखनऊ जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी के बीकेट स्थित राम सागर मिश्रा अस्पताल में 10 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया.
लखनऊ:जनपद में बीते दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी कई कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, लेकिन इस बीच राहत भरी खबर भी सामने आई है. जिसमें कोरोनावायरस के 10 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गए हैं.
जनपद के बीकेटी स्थित राम सागर मिश्रा अस्पताल से कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के ठीक होने व डिस्चार्ज होने का सिलसिला पिछले 5 दिनों से लगातार जारी है. अस्पताल में कोरोनावायरस के स्वस्थ हुए 10 और मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. इस प्रकार पिछले 5 दिनों में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई है.