लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में तापमान में नियमित वृद्धि जारी है. कुछ जिलों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर निकलकर लगभग 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. धूप में होने वाली चुभन शुरू हो गई है, वहीं आइसोलेटेड इलाकों में सुबह व शाम के समय हल्के कोहरे के साथ ठंडक महसूस की जा रही है. दिन में खिल रही कड़ाके की धूप ने सर्दी के असर को समाप्त कर दिया है, वहीं लगातार तापमान में हो रही वृद्धि को देखते हुए इस बार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है.
अधिकतम तापमान वाले जिले :सोमवार को उत्तर प्रदेश का झांसी जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा आगरा में 34.6, अलीगढ़ में 32, शाहजहांपुर में 30, सुल्तानपुर में 31, फतेहपुर में 33, प्रयागराज में 33, सोनभद्र में 31, हरदोई में 31, कानपुर देहात में 33, लखनऊ में 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी में सोमवार को मौसम साफ रहा. अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.