उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रैक पर दौड़ने को बेताब तेजस, कल से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग - तेजस

नई दिल्ली-लखनऊ के बाच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा. यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.

चार अक्टूबर से ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी तेजस

By

Published : Sep 18, 2019, 8:03 PM IST

लखनऊ: जिस ट्रेन का शहर वासियों को बेसब्री से इंतजार है वह ट्रेन रैक से निकलकर ट्रैक पर दौड़ने को बेताब है. अब जल्द ही शहरवासियों का इंतजार और तेजस की ट्रैक पर दौड़ने की बेताबी भी खत्म होने वाली है. 15 दिन बाद 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के हरी झंडी दिखाते ही लखनऊ जंक्शन से दिल्ली के लिए यह सुबह 6:15 पर रवाना होगी.

कल से शुरू हो जाएगी तेजस में सीटों की ऑनलाइन बुकिंग.

यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.आईआरसीटीसी के अधिकारी कोशिश में जुटे हैं कि शाम तक हर हाल में पूरी तैयारियां कर ली जाएं. जिससे गुरूवार या फिर एक दिन बाद हर हाल में से यात्री देश की पहली प्राइवेट ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण करा सकें.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: तेजस की बुकिंग एक अक्टूबर से, दुर्घटना पर मिलेगा 25 लाख का बीमा

तेजस में कल से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

  • नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को चार अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा.
  • यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग कल यानि 19 सितंबर को कर सकेंगे.
  • यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए लखनऊ से सुबह 6:15 पर रवाना हो जाएगी.
  • इस ट्रेन में सफर के लिए विंडो टिकट की कोई व्यवस्था नहीं है,यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण कराना होगा.
  • इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्री अपनी सीट बुक करा सकेंगे.
  • आईआरसीटीसी के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि गुरुवार से यात्रियों को ट्रेन में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा दे दी जाएगी.

तमाम खूबियों से लैस तेजस ट्रेन में सफर करने को बेताब शहरवासी
बता दें कि इस ट्रेन में यात्रियों को तमाम तरह की बेहतर सुविधाएं देने का प्लान है. यात्रियों को यात्रा के शुरुआत में ही वेलकम ड्रिंक्स और हाई क्वालिटी स्नेक्स परोसे जाने का प्लान है. इसके अलावा जब ट्रेन दोपहर में दिल्ली पहुंचेगी तो यात्रियों को स्नेक स्टाइल मील देने की भी योजना पर आईआरसीटीसी विचार कर रहा है. इसके अलावा यह भी योजना है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान फ्री अनलिमिटेड चाय और काफी उपलब्ध कराई जाए.

जाने तेजस का लखनऊ से दिल्ली का सफर
6:15 पर लखनऊ से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी और 12:25 पर दिल्ली पहुंच जाएगी. यह ट्रेन 7 बजकर 20 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी और 11:43 पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर. दो ही स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है. कुल मिलाकर 6 घंटे 15 मिनट में यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली का सफर तय कर लेगी. दिल्ली से यह ट्रेन शाम करीब 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:45 पर लखनऊ पहुंच जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details