लखनऊ: तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि इस ट्रेन में यात्री को हवाई जहाज जैसा एहसास होगा.
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का तो खास ख्याल रखा गया है. सुरक्षा से भी किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है. सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से यह ट्रेन सभी ट्रेनों से कहीं आगे है.
इस तरह की खूबियों से लैस है तेजस-
- इस ट्रेन में यात्रा करते समय हवाई जहाज का एहसास होगा.
- यात्री सिर्फ 6 घंटे 10 मिनट में लखनऊ से दिल्ली की दूरी तय कर लेंगे.
- ऑटोमेटिक पर्दे लगाए गए हैं बटन दबाते ही यह पर्दे ऊपर और नीचे हो जाएंगे.
- सीटों का कलर भी ट्रेनों से अलग रखा गया है, बहुत ही आरामदायक और आकर्षक सीटें हैं.
- हर सीट पर एलईडी स्क्रीन है इस पर आन डिमांड कंटेंट तो देखा ही जा सकेगा.
- साथ ही पेनड्राइव या मोबाइल से भी इसे कनेक्ट किया जा सकता है.
- तेजस के हर कोच में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
- हर सीट के ऊपर कॉलिंग बेल लगी हुई है इसके इस्तेमाल से अटेंडेंट हाजिर हो जाएगा.
- तेजस में तीन फर्स्ट एसी कोच और 16 चेयर कार कोच लगे हुए हैं.