लखनऊ:बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह से भागी इटावा की किशोरी लखनऊ में मिल गई है. संप्रेक्षण गृह से भाग कर सीधे वह बस अड्डे पहुंची और लखनऊ जाने वाली बस पर सवार हो गई. शक होने पर बस परिचालक ने उसे अपनी सीट पर बैठाया और लखनऊ में नाका थाने की पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया. संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका कंचन वर्मा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रोजनामचा में घटना का तस्करा डाला और किशोरी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे दोबारा संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया.
संप्रेक्षण गृह की दीवार फांदकर भागी थी किशोरी
चोरी के मामले में आरोपी इस किशोरी को कोतवाली नगर के श्रीनगर मोहल्ले में स्थित संप्रेक्षण गृह में 14 नवंबर को कोर्ट के आदेश के बाद दाखिल कराया गया था. इटावा जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने उसे यहां दाखिल कराया था. 17 नवंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे किशोरी संप्रेक्षण गृह की दीवार फांदकर वहां से भाग गई थी.