लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पिता की डांट के क्षुब्ध होकर किशोरी ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान रविवार को किशोरी की मौत हो गई. मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है.
लखनऊ: जहरीला पदार्थ खाकर किशोरी ने की आत्महत्या - लखनऊ में किशोरी ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक किशोरी के पिता शिव कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से खेत में धान की कटाई हो रही थी. शुक्रवार सुबह अपनी बड़ी बेटी 17 वर्षीय से खेत पर चलकर कटाई करने को कहा था. उसने काम करने से मना कर दिया था, जिस पर उसे काफी डाटा था. इससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. थोड़ी देर के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
वहीं गोसाईगंज इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया गोरिया कला गांव निवासी शिव कुमार अपनी पत्नी सुनीता व पांच बच्चों के साथ रहकर खेती किसानी करता है. उसने शुक्रवार को अपनी बेटी को डांट फटकार लगाई थी. जिस कारण ही किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. रविवार को उसकी इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में मौत हो गई.