लखनऊः69000 शिक्षक भर्ती मामले में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के घर का घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्तार करके इको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया.
शिक्षकों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवास का किया घेराव. पुलिस ने शिक्षकों को हिरासत में लेकर छोड़ा
आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद निदेशालय के बाहर 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी एससी वर्ग के साथ धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था. इसके बाद बाद दूसरे दिन शिक्षकों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के घर का घेराव करते हुए घंटो धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्तार करके इको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया. शिक्षकों का कहना था कि सूची में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया है. एमआरसी की आड़ में ओबीसी व एससी का आरक्षण छीना जा रहा है.
आरक्षण के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप
उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के घर का घेराव किया .अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि सूची में ओबीसी एससी के आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया है. आरोप है कि अभ्यर्थियों की sub-category छिपाकर 67867 की विवादित अंतिम सूची जारी की गई है.