लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंद्ध डिग्री कॉलेजों (Lucknow university degree collage) के शिक्षकों ने मंगलवार को प्रदर्शन (Teachers protest in Lucknow) किया. शिक्षक बायोमेट्रिक हाजिरी का विरोध कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के सरस्वती वाटिका पर धरना दे रहे शिक्षकों ने मांग की कि बायोमेट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता समाप्त की जाए. इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जायेंगे.
उन्होंने कुलसचिव को मुख्यमंत्री व कुलाधिपति को संबोधित 42 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. धरने को प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. शिव प्रकाश यादव, हरदोई सीएसएन कॉलेज के डॉ. दीपक राय, आरएमपी, सीतापुर के डॉ. अजीत यादव, तेजगांव के डॉ. सतीश सिंह, डॉ. तिरमल सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. मुकेश मिश्र, प्रो. ज्योति काला ने संबोधित किया.
डिग्री कॉलेज शिक्षकों के धरने का नेतृत्व करते हुए लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि उच्च शिक्षा के शिक्षकों की अनेकों मांग एवं समस्याएं शासन एवं निदेशालय और विश्वविद्यालय स्तर पर लम्बित हैं. इसके रहने के विरोध में अशासकीय अनुदानित महाविद्यालय के प्रदेश भर के शिक्षक चरणबद्ध ढंग से 16 अगस्त से आंदोलनरत हैं. उन्होंने पुरानी पेंशन जल्द बहाल करने की मांग की. साथ ही कहा कि एमपी, उत्तराखंड आदि राज्यों की तरह यहां भी शिक्षकों की अधिवर्षता आयु 65 वर्ष की जाए.