लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली व अन्य कई मांगों को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन जारी है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानती तो प्रदेशभर के शिक्षक एकजुट होकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. कहा कि प्रदेश के शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
गौरतलब है कि प्रदेशभर के शिक्षक बीते कई सालों से पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. शिक्षकों की मांग है कि एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाल की जाए. वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अन्य कोरोना प्रभावित कर्मचारियों की तरह सहायता दी जानी चाहिए. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 को वापस लिया जाए.
कोई अध्यापक यदि ट्रांसफर चाहता है तो उसका आसानी से ट्रांसफर किया जाए. 2019 से लंबित हाई स्कूल की मान्यताओं का शासनादेश से जल्द से जल्द निर्गत किया जाए. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्त के दिन से जोड़कर उनका लाभ दिया जाए. माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा व मूल्यांकन समेत सभी बकाया धनराशि का भुगतान किया जाए. वहीं, व्यवसायिक और कंप्यूटर अनुदेशकों का शिक्षक पदों पर समायोजन करने की भी मांग है.