उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी - शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली व अन्य कई मांगों को लेकर लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय पर प्रदेश भर के शिक्षकों का प्रदर्शन चल रहा है. फिलहाल उनकी मांगों पर सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल सामने नहीं आई है. वहीं, प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

By

Published : Nov 12, 2021, 7:55 PM IST

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली व अन्य कई मांगों को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन जारी है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानती तो प्रदेशभर के शिक्षक एकजुट होकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. कहा कि प्रदेश के शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि प्रदेशभर के शिक्षक बीते कई सालों से पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. शिक्षकों की मांग है कि एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाल की जाए. वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अन्य कोरोना प्रभावित कर्मचारियों की तरह सहायता दी जानी चाहिए. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 को वापस लिया जाए.

कोई अध्यापक यदि ट्रांसफर चाहता है तो उसका आसानी से ट्रांसफर किया जाए. 2019 से लंबित हाई स्कूल की मान्यताओं का शासनादेश से जल्द से जल्द निर्गत किया जाए. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्त के दिन से जोड़कर उनका लाभ दिया जाए. माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा व मूल्यांकन समेत सभी बकाया धनराशि का भुगतान किया जाए. वहीं, व्यवसायिक और कंप्यूटर अनुदेशकों का शिक्षक पदों पर समायोजन करने की भी मांग है.

यह भी पढ़ें- UP के किसानों को योगी सरकार ने दिया तोहफा, मिलेगी बड़ी राहत


आंदोलन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने पहले जिले स्तर पर ज्ञापन दिया. फिर उन्होंने ने मंडल स्तर पर ज्ञापन दिया. इसके बाद भी जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में वो आंदोलन करने को मजबूर हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हथोड़ा तभी मारा जाता है जब लोहा गरम हो. आंदोलनकारियों के मुताबिक अभी लोहा गरम है क्योंकि सामने विधानसभा चुनाव हैं. इसके चलते उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी सभी मांगें आसानी से मान लेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details