लखनऊ: प्रदेश सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रेरणा ऐप लागू कर रही है. बेसिक शिक्षा विभाग के लिए लागू की गई प्रेरणा ऐप के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके खिलाफ कई जिलों में शिक्षकों ने लामबंद होकर बुधवार को प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि जेल में कैदियों की भी दो ही बार हाजिरी होती है तो हमसे तीन बार क्यों ली जा रही है.
आगरा में शिक्षकों का प्रेरणा ऐप को लेकर धरना प्रदर्शन
सरकार ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की सैल्फी से हाजिरी का सिस्टम लागू किया है. प्रत्येक शिक्षक को अपने फोन में प्रेरणा ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसमें शिक्षकों को सुबह स्कूल खुलने पर प्रार्थना के बाद सेल्फी लेकर भेजनी होगी. दोपहर में लंच के समय और फिर छुट्टी के समय सेल्फी से अपनी हाजिरी देनी होगी. इसके विरोध में शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया साथ ही सीएम योगी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद बुधवार को शिक्षक संगठनों ने सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों के पैदल मार्च निकालकर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
आगरा में प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षकों का प्रदर्शन. हरदोई में हजारों की संख्या में शिक्षकों ने किया जिला मुख्यालय का घेराव
जिले में बुधवार को हजारों की संख्या में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेरावकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश जताया. उन्होंने मांग की है इस ऐप को जल्द से जल्द वापस लिया जाय अन्यथा बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जायेगा.
हरदोई में प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षकों का प्रदर्शन. आजमगढ़ में प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने किया बीएसए कार्यालय का घेराव
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में लागू होने वाले प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
बताते चलें कि प्रदेश सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को सभी जनपदों में प्रेरणा ऐप को लागू कर रही है. इस ऐप के माध्यम से सभी शिक्षकों को दिन में तीन बार सेल्फी खींचकर पोस्ट करनी होगी. इसमें उन्हें स्कूल खुलने के समय, मिड डे मील के समय और स्कूल बंद होने के समय सेल्फी पोस्ट करनी होगी. जिसके विरोध में शिक्षक इस एप्लीकेशन का विरोध कर रहे हैं.
आजमगढ़ में प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षकों का प्रदर्शन. सोनभद्र में प्रेरणा ऐप के खिलाफ अध्यापकों का प्रदर्शन
4 सितंबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय के आह्वाहन पर बुद्धवार को सभी शिक्षक संगठनों के लोग कलेक्ट्रेट परिषर में इकट्ठा होकर प्रेरणा ऐप मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रोटोकॉल उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट और मुख्यमंत्री को 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है.
सोनभद्र में प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षकों का प्रदर्शन. उन्नाव में सैकड़ों की संख्या में प्रेरणा ऐप को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी को लेकर प्रेरणा एप की अनिवार्यता का विरोध पूरे जोरों पर है. बता दें बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रेरणा ऐप लांच कर रहे थे. वहीं जिले में हजारों की संख्या में शिक्षक सड़कों पर उतरकर प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे थे. शिक्षकों का कहना है सेल्फी हाजिरी से महिला शिक्षक की निजता प्रभावित होगी. इस ऐप को किसी भी कीमत पर डाऊनलोड नहीं करेंगे और न ही कोई सूचना देंगे. मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेजा गया है.
उन्नाव में प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षकों का प्रदर्शन. एटा में प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी
जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षक - शिक्षिकाओं ने प्रेरणा ऐप के विरोध में धरना दिया. इतना ही नहीं धरने के दौरान शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस धरना प्रदर्शन में शिक्षक-शिक्षिकाओं का साथ देने के लिए कई शिक्षामित्र भी पहुंचे थे. इस दौरान शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.
एटा में प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षकों का प्रदर्शन. मऊ में प्रेरणा ऐप का शिक्षकों ने किया विरोध
जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों की निगरानी के लिये प्रेरणा ऐप लॉन्च किया है. जिसका शिक्षकों ने जोरदार विरोध किया है. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि यह एप शिक्षक,शिक्षिकाओं व छात्रों के निजता का हनन करेगा. इस ऐप को लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया साथ ही ऐप लागू न किये जाने की मांग उठाई.
मऊ में प्रेरणा ऐप का विरोध करते शिक्षकों का प्रदर्शन.