उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन, स्कूलों में रहेगी तालाबंदी

राजधानी में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक 21 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे. शिक्षक पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे.

etv bharat
शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

By

Published : Jan 20, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 7:49 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में 21 जनवरी को तालाबंदी रहेगी. पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षक सरकार से नाराज चल रहे हैं. 21 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक

  • 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक विरोध प्रदर्शन करेंगे.
  • यह प्रदर्शन 12 सूत्रीय मांगो को लेकर किया जा रहा है.
  • उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ इकाई की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को अंतिम सूचना भी दे दी गई है.
  • 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित प्राथमिक शिक्षक मंगलवार को एक साथ अवकाश पर रहेंगे.
  • शिक्षकों ने शिक्षा भवन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का एलान किया है.

मांगे नहीं माग रही सरकार
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों ने इससे पहले सरकार को अलग-अलग समय पर ज्ञापन भी दिया. 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान दिवस के तौर पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. 21 नवंबर को शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन राजधानी लखनऊ में हुआ. लगातार धरना प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया है. ऐसे में सामूहिक अवकाश का फैसला किया गया है .हमारे इस प्रदर्शन में माध्यमिक और उच्च शिक्षा के संगठन भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें -बिजनौर: सीएए के विरोध में हिंसा भड़काने के मामले में शिक्षक चिन्हित

माध्यमिक शिक्षक संघ भी रहेंगे हड़ताल पर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक भी मंगलवार को सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे. संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की मनमानी से त्रस्त आकर शिक्षकों के लिए आंदोलन के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक और उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों ने सरकार से लड़ने के लिए शिक्षक महासंघ का गठन किया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने ऐलान किया है कि प्राथमिक शिक्षकों के साथ मंगलवार को सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे.

माध्यमिक शिक्षा संघ भी करेगा विरोध प्रदर्शन.

डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मनमानी शिक्षा नीति और कार्यशैली की वजह से हम हड़ताल पर जा रहे हैं. शिक्षकों के साथ सरकार का रवैया अब आजीविका छीनने वाला बन गया है. माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों के बारे में सरकार को समय-समय पर अवगत कराया लेकिन सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि सरकार ने हमारी बात इसके बाद भी नहीं मानी तो बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details