उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने लखनऊ में दी जान, यह थी वजह - teacher upset with bank

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र निवासी और हरदोई जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका ने खुदकुशी (teacher committed suicide) कर ली. बताया जा रहा कि शिक्षिका हाउस लोन की किस्तें जमा न कर पाने के कारण परेशान थी. इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

c
c

By

Published : Jan 5, 2023, 9:39 AM IST

लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक शिक्षिका (हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थी) मकान के लिए बैंक से 42 लाख का लोन अदा न कर पाने के चलते अपनी जान (Teacher of Thakurganj police station committed suicide) दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शिक्षिका के शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस के अनुसार मामले में विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित सिवांता रेजीडेंसी के रहने वाले हिमांशु शुक्ला ने बताया कि उनकी पत्नी गौरांगनी (शिक्षिका) से 10 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था. गौरांगनी इस वक्त हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका (Teacher posted in Hardoi committed suicide) के पद पर तैनात थीं. वह रोजाना लखनऊ से हरदोई आया जाया करती थी. सुबह देर से उठने पर देखा कि गौरांगनी ने अपनी जान दे दी है. हिमांशु के अनुसार पत्नी ने मकान के लिए बैंक से 42 लाख का लोन लिया था. जिसकी किस्त 35 हजार प्रतिमाह थी जो लगातार देती आ रही थी, लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते किस्तों में देरी हो रही थी. इसको लेकर कई बार बैंककर्मियों के सामने अपनी मजबूरी बताई, लेकिन बैंक की तरफ से लगातार उस पर किस्त भरने का दबाव बनाया जा रहा थी. इस वजह से वह इन दिनों काफी तनाव (teacher upset with bank) में रहने लगा थी. इसी के चलते गौरांगनी ने यह कदम उठाया है. हिमांशु ने बताया वह खुद बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है उसका एक सात साल का बेटा भी है.

थाना प्रभारी ठाकुरगंज विकास राय (Station in-charge Thakurganj Vikas Rai) ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौरांगनी (Teacher Gaurangani committed suicide) के शव को पीएम के लिए भेज दिया था. शव के पास कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रथमदृष्ट्या जांच में सामने आया है कि शिक्षिका ने मकान के लिए बैंक से लोन ले रखा था. जिसकी किस्तें चुकाने में इन दिनों कोई परेशानी थी. उसके पति हिमांशु के अनुसार इसी के चलते वह इन दिनों काफी परेशान रहती थी. गौरांगनी हरदोई के एक प्राथमिक विधालय में शिक्षिका थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details