लखनऊःप्रदेश को TB मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है. टीबी मरीजों की खोज के अभियान में बड़ी कामयाबी मिल रही है. 10 दिन के अभियान में साढ़े 6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हुई. इसमें 200 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक दो से 11 नवंबर तक TB मरीजों के खोजने का अभियान चलाया गया. अभियान में 5.50 लाख व्यक्तियों की स्क्रीनिंग किए जाने का लक्ष्य रखा गया था. 6.49 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई. इसके तहत लोगों से लगातार बुखार, वजन में कमी, खांसी के साथ खून आना समेत दूसरे लक्षणों की जानकारी ली गई. कुल 1416 लोगों में टीबी के लक्षणों की आशंका जाहिर की गई.