लखनऊ: लखनऊ नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए राजधानी के घाटों पर प्री वेडिंग शूटिंग के लिए टैक्स लेगा. इसके साथ ही फिल्मों की होने वाली शूटिंग पर भी शुल्क लगाया जाएगा, जिससे लखनऊ नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके.
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि 23 दिसंबर को लखनऊ नगर निगम की होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा. जिससे नगर निगम की आय में वृद्धि हो सके. महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि कुड़िया घाट पर फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ प्री वेडिंग शूटिंग भी होती रहती है. इसके साथ ही शादी व पारिवारिक कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं. महापौर का कहना है कि फिल्मों की शूटिंग के लिए 5000 प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क लिया जा रहा है. यह शुल्क नगर निगम के साफ-सफाई निधि में इस्तेमाल किया जाएगा.
मरम्मत कार्य जारी
पहले टैक्स दीजिए, फिर घाट पर प्रिवेडिंग शूट कराइए या फिल्म बनाइए - लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया
लखनऊ के कुड़िया घाट पर आए दिन प्री वेडिंग शूटिंग होती रहती है. ऐसे में लखनऊ नगर निगम ने प्री वेडिंग शूटिंग के लिए शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. जिससे कि नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके. ताकि लखनऊ नगर निगम जनता को और अधिक सहूलियत उपलब्ध करा सके.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर कुड़िया घाट पर कार्यक्रम भी आयोजित होना है. इसको लेकर तैयारियां भी चल रही हैं. लॉन की घास की सफाई का भी कार्य चल रहा है. इसके साथ ही कुड़िया घाट के सुंदरीकरण के लिए समग्र विकास निधि के 5 करोड़ से ज्यादा का विकास कराया जा रहा है, जिससे कि इस घाट की सुंदरता में और चार चांद लगाया जा सके.
बताते चलें कि कुड़िया घाट पर आए दिन प्री वेडिंग शूटिंग होती रहती है. ऐसे में लखनऊ नगर निगम ने होने वाली प्री वेडिंग शूटिंग के लिए शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. जिससे कि नगर निगम के राजस्व में वृद्धि हो सके और लखनऊ नगर निगम जनता को और अधिक सहूलियत उपलब्ध करा सके.