उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: छावनी क्षेत्र में टास्क फोर्स का गठन, कैंट को साफ- सुथरा रखने की निभा रही जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंट बोर्ड ने टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स का गठन कोरोना वायरस से बचाव के लिए किया गया है.

कैंट क्षेत्र की सफाई.
कैंट क्षेत्र की सफाई.

By

Published : Mar 30, 2020, 3:31 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लखनऊ कैंट बोर्ड की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. कैंट क्षेत्र में साफ-सफाई रखने और जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन भी किया गया है. लखनऊ छावनी बोर्ड यह सुनिश्चित कर रहा है कि आवश्यक सेवाओं यानी स्वास्थ्य और स्वच्छता, जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग, अस्पतालों आदि में कोई व्यवधान न हो.

मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि स्प्रे मशीन और हैंड स्प्रे मशीन के माध्यम से कैंट क्षेत्र को साफ करने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है. टास्क फोर्स रोजाना शराब के घोल का छिड़काव कर कैंट क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहा है. जागरूकता के लिए कैंट क्षेत्र में पोस्टर और बैनर चिपकाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जागरूकता फैलाने के लिए कैंट क्षेत्र में पैम्पलेट भी वितरित किए गए हैं. लॉकडाउन के संबंध में आम जनता को जागरूक करने और सरकारों के निर्देशों का पालन करने की घोषणा की गई है.

पीआरओ गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि कैंट बोर्ड सरकार के अनुपालन को सुनिश्चित कर रहा है. कैंट क्षेत्र में उचित तालाबंदी कराई गई है. उन्होंने बताया कि कैंट बोर्ड कम से कम कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है. इसमें स्वच्छता, जल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइटिंग जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित है. अन्य सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए निर्देशित किया गया है.


इसे भी पढ़ें-योगी सरकार ने 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए 611 करोड़ रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details