लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए लखनऊ कैंट बोर्ड की ओर से तमाम उपाय किए जा रहे हैं. कैंट क्षेत्र में साफ-सफाई रखने और जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन भी किया गया है. लखनऊ छावनी बोर्ड यह सुनिश्चित कर रहा है कि आवश्यक सेवाओं यानी स्वास्थ्य और स्वच्छता, जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग, अस्पतालों आदि में कोई व्यवधान न हो.
मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि स्प्रे मशीन और हैंड स्प्रे मशीन के माध्यम से कैंट क्षेत्र को साफ करने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है. टास्क फोर्स रोजाना शराब के घोल का छिड़काव कर कैंट क्षेत्र को सैनिटाइज कर रहा है. जागरूकता के लिए कैंट क्षेत्र में पोस्टर और बैनर चिपकाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जागरूकता फैलाने के लिए कैंट क्षेत्र में पैम्पलेट भी वितरित किए गए हैं. लॉकडाउन के संबंध में आम जनता को जागरूक करने और सरकारों के निर्देशों का पालन करने की घोषणा की गई है.