लखनऊ: दुनिया में कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है. अब तक दुनिया में 40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से लगभग 13 लाख लोग ठीक भी हो गए हैं, वहीं दो लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाईं है.
अगर भारत के आंकड़ों की अगर बात की जाए तो अब तक भारत में 60 हजार से भी ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 2000 से ज्यादा लोगों ने अब तक अपनी जान गंवाईं है.
अब इस कोरोना वायरस की चपेट में सब्जी विक्रेता और दुकानदार भी आने लगे हैं. बाजारों में सामान खरीदते-बेचते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. इन सभी सवालों के जवाब के लिए ईटीवी भारत के संवाददाता ने डॉक्टर से बात की.
कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर के सुझाव
आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि बाजार में सामान खरीदते-बेचते वक्त सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें. मुंह पर मास्क लगाएं. हाथों में ग्लव्स को पहने रखें. इसके साथ ही बार-बार अपने हाथों को सेनिटाइज भी करते रहना चाहिए. डॉक्टर मनीष अवस्थी ने बताया कि सब्जी और फल आदि खरीदने के बाद घर में बहते हुए पानी में अच्छे से धुल कर ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए.