उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 4, 2023, 10:10 PM IST

ETV Bharat / state

Sport News : 85 खिलाड़ियों और विभूतियों को मिला ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 47वी वर्षगांठ का समारोह भारत में ताइक्वांडो के जनक जिम्मी आर. जगतियानी की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे. जिनमें से 85 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ :एलोरा होटल के बैंक्विट हाल में आयोजित ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की 47वें वर्षगांठ समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान व विशिष्ट अतिथि सुधीर हलवासिया (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाजपा) व मुंबई से आये ग्रैंड मास्टर महेंद्र मोहन जायसवाल ने ताइक्वांडो के दिग्गजों को विभिन्न श्रेणियों में अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि ताइक्वांडो एक बहुत ही शानदार खेल है जो लोगों को अपना शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने में सहायक होता है.


जिम्मी आर. जगतियानी ने बताया कि इन 47 वर्षो में सात लाख से ज्यादा खिलाड़ी ताइक्वांडो से जुड़े. इस बीच 40 नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 6 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप, अनेक नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप आयोजित की गईं. साथ ही पूरे देश में 30 हजार ब्लैक बेल्ट धारक, 25 हजार नेशनल इंस्ट्रक्टर व 20 हजार नेशनल रेफरी बनाए गए. ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड की शुरुआत का उद्देश्य था कि भारत में ताइक्वांडो के प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाली प्रतिभाओं व विभूतियों को सम्मानित किया जाए. इसके लिए ऐसी 85 प्रतिभावान हस्तियों का चुनाव लाइफटाइम अचीवमेंट, ताइक्वांडो में ग्रैंडमास्टर, ताइक्वांडो में मास्टर, इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी, जोखिम उठाने वाले/ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने वाले, नेशनल ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर व खिलाड़ी का किया गया. सभी को मेडल व डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. अंत में टेक्निकल चेयरमैन पीटर जगतियानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

85 खिलाड़ियों और विभूतियों को मिला ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इंडिया अवार्ड.
  • पॉयनियर ऑफ ताइक्वांडो : सुधीर हलवासिया, अशोक भार्गव, गौरव चौहान.
  • ग्रैंड मास्टर ऑफ ताइक्वांडो : अनिल त्रिपाठी, विनीत गुप्ता, पी.चैतन्य कुमार, नरेश तलरेजा, एम.नागौर, मदन लाल.
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड : प्रभात चंद्र हजारिका, मनोज वर्मा, राजेश सिंह, संजय कुमार, अजय ई.इदोहू, सौत्रिक गांगुली, श्रीकंदर बेद, दुष्यंत के.नाथ, प्रेम नारायण पाण्डेय, सयंती मंडल, सायक पाल.
  • मास्टर इन ताइक्वांडो : रवि त्रिपाठी, यश सिंघल, एम.वैष्णवी राव, एम.अक्षय राव, वी.सुमन बाबू, जे.साई रोहन, पी.वी.श्रीनाथ, आशीष सिंह, डाक्टर संतोष चौधरी, वी.विश्वनाथ, वी.मंशा वैष्णवी.
  • सीनियर मास्टर इंस्ट्रक्टर :कौशिक नायक, संजय अरुण पटेल, नीरज चौधरी, परमार मौलिक, मेजन एन.सेहा, प्रोसेनजीत पॉल.
  • इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी : रामकेश सिंह, सथम शुक्ला, मणि महेश, अरिस्ता सेठ, तृष्ता अभिषेक, आई.विष्णु, मदन मंडल, ध्रुव मंडल, एन.सोजीत, एन.श्रीजा.

यह भी पढ़ें : World Archery Championship 2023 : भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने रचा इतिहास, पहली बार भारत की झोली में डाला गोल्ड मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details