उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की तर्ज पर वर्दी में नजर आएंगे UP के सफाईकर्मी - स्वच्छ भारत मिशन योजना

इंदौर की तर्ज पर अब यूपी में भी सफाई कर्मी वर्दी में नजर आएंगे. इतना ही नहीं, उनके पास सभी जरूरी उपकरण भी होंगे.

lucknow news
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Feb 7, 2021, 3:53 AM IST

लखनऊ: प्रदेश को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए योगी सरकार इंदौर की तर्ज पर कार्य करेगी. अब इंदौर की तर्ज पर यूपी में भी सभी सफाई कर्मी वर्दी में नजर आएंगे. इतना ही नहीं, सफाई कर्मचारियों को साफ-सफाई करने वाले जरूरी उपकरण भी दिए जाएंगे, जिससे उनको कार्य के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत होगी साफ-सफाई
उत्तर प्रदेश सरकार यूपी को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है. स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए केंद्रीय मदद भी जरूरत के आधार पर मिल रही है. इसलिए शहरों को साफ रखने के लिए सफाई कर्मियों की हर सुविधा का ध्यान दिया जा रहा है. सफाई कर्मचारियों को हेलमेट, गम बूट के साथ-साथ अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए आवासीय योजनाओं में सुबह और बाजारों में रात में सफाई कराई जाएगी.

हेलमेट जैकेट व दस्ताने से लैस होंगे सफाई कर्मी
नगर विकास विभाग प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को हेलमेट, जैकेट, दस्ताने, रेनकोट, जूते उपलब्ध कराएगा, जिससे सफाई कर्मचारी बेहतर ढंग से साफ-सफाई कर सकें. इसके साथ ही नगरीय स्थानीय निकायों को अपने वार्षिक आय-व्यय में इसके लिए प्रति कर्मचारी लगभग 2000 रुपये की व्यवस्था करनी होगी. इसी तरह ठेके पर सफाई करने वाली कार्यदाई संस्थाओं को भी इसकी व्यवस्था करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details