लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर युवा मोर्चा द्वारा कैंट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन को संबोधित करने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. भारत माता के जयकारे के साथ उन्होंने संबोधन शुरू किया.
सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह. सम्मेलन को संबोधित कर प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बातें-
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई न कोई युवा कार्यकर्ता कल को देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बन सकता है. यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आप चाहे मंडल के अध्यक्ष, प्रभारी हो या संयोजक अपना काम पूरी इमानदारी से करिये और कैंट विधानसभा से भाजपा को एक लाख वोटों से जिताएं.
प्रदेश की योगी सरकार निरंतर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. जहां सपा सरकार में चारों ओर अराजकता, डर और गुंडागर्दी का माहौल रहता था. वहीं योगी सराकर में गुंडों का सफाया हुआ है.
पढ़ें:- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दावा, उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में जीतेंगे सभी सीटें
इस दौरान प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सबको पता है कि हमारा पड़ोसी देश आज कल कैसी हरकतें कर रहा है? कभी देश के राष्ट्रपति के लिए एयरोस्पेस बंद कर देता है तो आज कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बंद कर दिया है. हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है. देश से आतंकवाद लगभग समाप्त हो चुका है.
सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री महानगर प्रभारी विद्यासागर सोनकर, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अवध क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर, अमित मिश्रा, युवा मोर्चा महामंत्री जयप्रकाश सिंह समेत कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.