उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा: देवीलाल सरकार में 25 साल की उम्र में सुषमा स्वराज बन गई थीं कैबिनेट मंत्री, जानें उनका राजनीतिक सफर - भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला जिले में हुआ. आइये जानते हैं उनका राजनीतिक सफर कैसा रहा.

सुषमा स्वराज, पूर्व विदेश मंत्री.

By

Published : Aug 7, 2019, 7:36 AM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. वे 1977-1982 और 1987-1990 के दौरान दो बार हरियाणा से और 1998 में एक बार दिल्ली से विधायक बनीं. अक्टूबर 1998 में सुषमा स्वराज ने दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री का पद संभाला.

सुषमा स्वराज के राजनीतिक सफर पर एक नजर:

  • सुषमा स्वराज चार साल तक जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी हैं.
  • चार साल तक उन्होंने हरियाणा में जनता पार्टी की अध्यक्षा का पद संभाला.
  • 1977 में अंबाला कैंट से पहली बार सुषमा स्वराज विधायक बनीं.
  • 1977 में 25 साल की उम्र में सुषमा स्वराज हरियाणा की देवीलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रिकॉर्ड बनाया.
  • सुषमा स्वराज भारत में सबसे कम उम्र की हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी और इन्होंने 1977 से 1979 तक सामाजिक कल्याण, श्रम और रोजगार जैसे आठ पद संभाला.
  • 1987 में एक बार फिर सुषमा स्वराज अंबाला से हरियाणा विधान सभा की सदस्य बनीं..
  • अप्रैल 1990 में फिर सुषमा स्वराज को राज्य सभा की सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था.
  • 1996 में सुषमा स्वराज 11वीं लोकसभा के दूसरे कार्यकाल की सदस्य बनीं.
  • 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 13 दिन की सरकार के दौरान इन्होंने सूचना और प्रसारण की केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में लोकसभा वार्ता के लाइव प्रसारण का एक क्रांतिकारी कदम उठाया था.
  • 1998 में सुषमा स्वराज को तीसरी बार 12वीं लोकसभा की सदस्या के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया था.
  • 13 अक्टूबर से 3 दिसंबर 1998 तक इन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया.
  • नवंबर 1998 में सुषमा स्वराज दिल्ली विधानसभा के हौज खास विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया, लेकिन इन्होंने लोकसभा सीट को बरकरार रखने के लिए विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था.
  • अप्रैल 2000 में सुषमा स्वराज को पुनः राज्यसभा की सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था.
  • 30 सितंबर 2000 से 29 जनवरी 2003 तक इन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री का पद संभाला.
  • 29 जनवरी 2003 से 22 मई 2004 तक सुषमा स्वराज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और संसदीय मामलों की मंत्री रहीं.
  • अप्रैल 2006 में सुषमा स्वराज को एक बार फिर राज्यसभा की सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था.
  • 16 मई 2009 को सुषमा स्वराज को छठी बार 15वीं लोकसभा की सदस्य के रूप में चुना गया था.
  • 21 दिसंबर 2009 को सुषमा स्वराज विपक्ष (बीजेपी) की पहली महिला नेता बनी थीं. तब इन्होंने श्री लालकृष्ण आडवाणी के बाद ये पद ग्रहण किया था.
  • 26 मई 2014 को सुषमा स्वराज भारत सरकार में विदेश मामलों की केंद्रीय मंत्री बनीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details