उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का समाधान किया: पीएम मोदी - lucknow news

अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. इस पूरे मामले की सुनवाई प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई, एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड, अशोक भूषण और एस अब्‍दुल नजीर की पांच सदस्‍यीय संविधान पीठ ने की.

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला.

By

Published : Nov 9, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 2:38 PM IST

लखनऊ:अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला कई वजहों से महत्वपूर्ण है. यह बताता है कि किसी विवाद को सुलझाने में कानूनी प्रक्रिया का पालन कितना अहम है. हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर दिया गया.

न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है. इस फैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

रामभक्ति हो या रहीमभक्ति, ये समय हम सभी के लिए भारतभक्ति की भावना को सशक्त करने का है. देशवासियों से मेरी अपील है कि शांति, सद्भाव और एकता बनाए रखें.

यह फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है.भारत के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की अंतर्निहित भावना का परिचय देना है.

अयोध्या पर कोर्ट के फैसले का सीएम योगी ने किया स्वागत

सीएम योगी ने कहा, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.'

उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का सर्वसम्मति से निर्णय भारतीय विधि व्यवस्था की निष्पक्षता का सजीव प्राकट्य है. समस्त नागरिक, निर्णय को सहजता और सद्भाव के साथ स्वीकार करें.

भारतीय चिरंतन मूल्य,सह-जीवन, सह-अस्तित्व,सहयोग और सहकार की भावना का परीक्षा काल है. सम्पूर्ण विश्व की दृष्टि भारत की तरफ है. आइये,प्रभु श्री राम के धैर्य और मर्यादा का अनुसरण करते हुए शांति,सद्भाव और समरसता को दृढ़ता प्रदान कर अपने आचरण से विश्व को प्रभु श्री राम का संदेश दें.

ऐतिहासिक फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए: मायावती

सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के धर्मनिरपेक्ष संविधान के तहत मा सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के सम्बंध में आज आम सहमति से दिए गए ऐतिहासिक फैसले का सभी को सम्मान करते हुए अब इस पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही आगे का काम होना चाहिए ऐसी अपील व सलाह.'

कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अयोध्या मुद्दे पर भारत की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है. सभी पक्षों, समुदायों और नागरिकों को इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए हमारी सदियों से चली आ रही मेलजोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए. हम सबको एक होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना होगा.

मील का पत्थर साबित होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला: अमित शाह

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक चार ट्वीट किये. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकार करते हुए शांति और सौहार्द्र से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें.

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा है. यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा.

दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है. मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूं. श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत, सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोग, जिन्होंने इतने वर्षों तक इसके लिये प्रयास किया मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा. यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा.

अयोध्या फैसला इतिहास का लैंडमार्क: राजनाथ सिंह

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आज फैसला दिया है, वो ऐतिहासिक फैसला है. इस फैसले के संबंध में मैं ये भी कह सकता हूं कि ये इतिहास का लैंडमार्क जजमेंट हैं. सहज रूप से सभी को इसको स्वीकार करना चाहिए. मैं मानता हूं इससे सहज धर्म समभाव की भावना मजबूत होगी. साथ ही साथ सामाजिक ताना-बाना मजबूत होगा. जनता से मेरी अपील है सभी लोग शांति बनाए रखें.

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला.

कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार करना चाहिए, शांति और सौहार्द्र बनाए रखें: विनय कटियार

बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि सभी को कोर्ट फैसला स्वीकार करना चाहिए. सभी लोग शांति और सौहार्द्र बनाए रखें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार जल्द से जल्द सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दे, जिस पर वो अपनी मस्जिद का निर्माण कर सकें.

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला.

अयोध्या मामले में आया ऐतिहासिक फैसला

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि न्यास को विवादित जमीन देने का फैसला किया. वहीं शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े के दावों को खारिज कर दिया है. सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया है.

शहर में सीएम योगी की नजर, पहुंचे कंट्रोल रूम

अयोध्या फैसले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी 100 भवन पहुंच गये हैं. वो यहां बनाए गए कंट्रोल रूम से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

अयोध्या छावनी में तब्दील, मंदिर जाने पर रोक नहीं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले पूरी अयोध्या छावनी में तब्दील हो चुकी है. वहीं किसी भी प्रकार से भक्तों को कोई रोक नहीं है. भक्त अपनी मर्जी से किसी भी वक्त कहीं भी, किसी भी मंदिर में जाकर दर्शन कर सकते हैं.

मायावती की अपील, कोर्ट का फैसला सभी स्वीकार करें

बसपा प्रमुख मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कहा कि अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई. आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है. सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें.

हालात बिगड़े तो पूरे सूबे की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी : डीजीपी

अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. जिसको लेकर आगरा और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. वहीं यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अगर हालात सामान्य नहीं रहे तो पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं बंद की जा सकती हैं.

Last Updated : Nov 9, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details