लखनऊ :सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने शनिवार को कहा कि टैक्स के वकील अगर सिद्धांतों का पालन करेंगे और लगातार शिक्षा ग्रहण करते हुए मेहनत बनाए रखेंगे तो एक्सीलेंस को प्राप्त कर सकते हैं. यहीं से देश की तरक्की का रास्ता भी जाएगा. न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने यह बातें नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस 2023 में बतौर मुख्य अतिथि कहीं. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रैक्टिशनर्स की ओर से यह आयोजन गोमती नगर के एक पांच सितारा होटल में किया गया.
सेमिनार के पहले सत्र में बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने कहा कि लॉ से लोग बचते हैं, लेकिन टैक्स से नहीं बच सकते हैं. इस संबंध में फैसला देते समय गलतियों के चांस होते हैं. इन्हीं गलतियों से हम सुधार भी करते हैं. ऐसे वर्कशॉप में एजुकेशन शेयरिंग से बढ़ती है. हमको एथिक्स की भी जरूरत है. एथिक्स, एजुकेशन और एक्सीलेंस. हम एजुकेशन में मेहनत को जोड़ेंगे तो एक्सीलेंस मिल जाएगी. जीएसटी ज़ब शुरू होने वाली थी तब जजों के साथ बैठक हुई थी. अनेक बदलाव हुए थे. पेशेवर का भी व्यवहार कई बार खराब रहता है. हमको प्रोफेशन को उपर ले जाना है तो इसको बेहतर करना होगा.
नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस 2023.
लखनऊ में दो दिवसीय नेशनल टैक्स कांफ्रेंस में गोमती ज्ञान प्रवाह का शुभारम्भ हुआ. इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (ITBA) लखनऊ व आल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर (AIFTP) मुंबई द्वारा शनिवार को लखनऊ के होटल हिल्टन गार्डन इन विभूतिखंड गोमतीनगर में दो दिवसीय टैक्स कांफ्रेंस का आयोजन का आगाज किया गया. कॉफ्रेंस का उद्घाटन न्यायमूर्ति सुप्रीम कोर्ट राजेश बिंदल द्वारा किया गया. साथ में मुख्यायमूर्ति इलाहबाद उच्च न्यायालय पी. दिवाकर, न्यायमूर्ति इलाहबाद उच्च न्यायालय रमेश सिन्हा, माननीय न्यायमूर्ति इलाहबाद उच्च न्यायालय डीके उपाध्याय, न्यायमूर्ति इलाहबाद उच्च न्यायालय इरशाद अली, न्यायमूर्ति इलाहबाद उच्च न्यायालय पीयूष अग्रवाल, AIFTP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज बिया, ITBA के अध्यक्ष भी आरपी तिवारी, कॉफ्रेंस के चेयरमैन श्री केके. दीक्षित, देश के विभिन्न हिस्सों से आये टैक्स प्रोफेशनल्स, व्यापार संघटन के सदस्य व देश के जाने माने विषय विशेषज्ञ उपस्थित हैं.
दो दिवसीय सेमिनार में 6 टेक्निकल सेशन रखे गए हैं. जिनमें आयकर व जीएसटी की तमाम कानूनी विसंगतियों के विषय विशेषज्ञ द्वारा चर्चा की जाएगी व उसका एक प्रतिवेदन सरकार को भी भेजा जाएगा. ताकि व्यापारी व टैक्स पेयर्स को आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके. विषय विशेषज्ञ के रूप में जेके मित्तल, डॉ. राकेश गुप्ता, जमुना शुक्ला, नारायण पी. जैन, हेमंत मोह, आशीष कपूर, अरविन्द शुक्ला, आनंद पसारी, डॉ. नवीन रत्न, एचएल मदान, संदीप अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव, रघुबीर पुनिया, रजत मेहरा, राजेश मेहता, अनिल माथुर, जगदीश पंजाबी, आई. श्री. पाण्डेय, डीडी चोपरा, विमल जैन व पंकज घिया द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संगठन, कॉर्पोरेट घराने, टैक्स प्रोफेशन्स व करदाताओं द्वारा हिस्सा लिया गया व अपनी समस्याओं को विषय विशेषज्ञ के साथ साझा किया गया. टैक्स प्रैक्टिस में 60 वर्ष से ज्यादा का समय बिताने वाले 8 प्रोफेशनल्स को मुख्य अथिति द्वारा सम्मानित भी किया गया.
यह भी पढ़े्ं : Garbage Fire : NGT ने कोच्चि कॉर्पोरेशन को ₹ 100 करोड़ का मुआवजा देने का आदेश दिया