उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Supremacy in golf club : कैप्टन व पदाधिकारियों पर अभद्रता का आरोप, रिटायर्ड IAS ने दी तहरीर - गोल्फ क्लब लखनऊ

राजधानी के गोल्फ क्लब में वर्चस्व को लेकर चल रहे विवाद (Supremacy in golf club) के बाद अब नया विवाद सामने आ रहा है. क्लब से निष्कासन के बाद महिला सदस्य गीता थापर ने क्लब के कैप्टन और अन्य पदाधिकारियों पर अभद्रता समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गौतमपल्ली थाना पुलिस दोनों ओर से मिले प्रार्थना पत्रों पर जांच की बात कह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 20, 2023, 6:08 PM IST

लखनऊ :यूपी की ब्यूरोक्रेसी में वर्चस्व की लड़ाई का केंद्र बन चुके गोल्फ क्लब की लड़ाई अब स्ट्रीट डॉग्स तक पहुंच गई है. निष्कासन के बाद सदस्य संगीता थापर ने क्लब के कैप्टन और अन्य पदाधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है. इसके बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने क्लब के पदाधिकारियों पर पशु क्रूरता का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के मुताबिक दोनों ने प्रार्थना पत्र दिया है, जांच की जा रही है.

राजधानी के प्रतिष्ठित गोल्फ क्लब में वर्चस्व को लेकर बीते काफी समय से विवाद चल रहा है. पिछले साल 25 नवंबर को जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान के सदस्यों और पदाधिकारियों में विवाद हो गया था. इस मामले में कई मौजूदा व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आमने-सामने तक आ गए थे. यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि संगीता थापर की शिकायत ने एक और बवाल खड़ा कर दिया. थापर का आरोप है कि उनके साथ गोल्फ क्लब पदाधिकारियों द्वारा कई महीने से अभद्रता की जा रही है. यही नहीं उन पर हमला भी किया गया है. इसी बीच क्लब के कैप्टन आदेश सेठ और सचिव लबीर सिंह बिष्ट ने उन्हें क्लब की सदस्यता से निष्कासित कर दिया.


संगीता थापर ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर देते हुए यह भी आरोप लगाया है कि कई वर्षों से वो गोल्फ कोर्स में रह रहे स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही हैं, लेकिन अचानक कैप्टन और सचिव ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जब उन्होंने कानून का हवाला देकर कुत्तों को खाना देना जारी रखा तो उन्हें क्लब से निष्कासित कर दिया गया. संगीता थापर के निष्कासन के बाद क्लब के सदस्यों में दो गुट आमने सामने आ गया. एक तरफ मौजूदा आईएएस और आईपीएस की लॉबी है तो दूसरी ओर लंबे समय से क्लब के सदस्य व रिटायर्ड हो चुके आईएएस-आईपीएस अफसर हैं. संगीता के निष्कासन से रिटायर्ड अफसरों में काफी नाराजगी है. इन्हीं में से एक रिटायर्ड आईएएस सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है. उन्होंने लिखा है कि पदाधिकारियों का रवैया पशु सुरक्षा कानून के खिलाफ है. पालतू और स्ट्रीट डॉग्स के लिए बकायदा नियम हैं कि उन्हें खाना देने से नहीं रोका जा सकता है. बावजूद इसके पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं. गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई में अफसर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं. सभी पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details