उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 16 दिसंबर की मध्य रात्रि से सूर्य बदल रहा अपनी राशि, एक महीने तक रहेगा खरमास

16 दिसंबर की मध्य राशि से सूर्य अपनी राशि परिवर्तित कर रहा है, जिसके कारण एक महीने तक खरमास लग जाएगा. इस मौके पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी जानकारी ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र ने ईटीवी भारत से साझा की.

etv bharat
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र.

By

Published : Dec 17, 2019, 7:27 AM IST

लखनऊः 16 दिसंबर को सूर्य अपनी राशि परिवर्तित कर रहा है. दरअसल सूर्य अभी तक वृश्चिक राशि में था और अब 16 तारीख को वह मध्य रात्रि से धनु राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास लग जाएगा और यह खरमास 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2020 एक महीने तक रहेगा. इस पर ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र से खास बातचीत की.

ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र.
खरमास में वर्जित होते हैं कुछ काम
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि साल में दो बार ऐसा समय आता है, जब कुछ खास काम करना वर्जित होता है. उसमें यह खरमास भी शामिल है. खरमास में कोई भी नया काम करना मना होता है.
यह काम होते हैं मना
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि खरमास में कोई भी नवीन काम करना वर्जित होता है. जैसे कि नए घर में प्रवेश, शादी-विवाह, छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार यह काम मना होते है. पहली बार किए जाने वाले कार्य मना होते हैं.
यह कार्य कर सकते हैं
ज्योतिषाचार्य डॉ. उमाशंकर मिश्र ने बताया कि खरमास में पूजा की मनाही नहीं होती. इस दौरान तीर्थ यात्रा भी कर सकते हैं. भगवान की भक्ति संबंधित सभी कार्य किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details