उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुजीत हत्याकांड मामला : आरोपियों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

बताया जाता है कि राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुई व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की हत्या में मधुकर यादव ने जेल जाते समय रची थी. इस घटना को बाइक सवार दो शूटरों ने अंजाम दिया था. इसमें पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. बताया जाता है कि मधुकर यादव ने इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए सुजीत पांडे की हत्या करवाई थी.

आरोपियों पर हुई गैंगेस्टर की कार्रवाई
आरोपियों पर हुई गैंगेस्टर की कार्रवाई

By

Published : Mar 22, 2021, 6:07 AM IST

लखनऊ : राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुई व्यापार मंडल के अध्यक्ष की हत्या के मामले में आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. 20 दिसंबर को व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडे की गोली मारकर उस समय हत्या की गई जब वह अपने भट्टे के पास थे. इसमें आरोपी मधुकर, हिमकर, रामअचल, मुलायम यादव, अरुण यादव व जितेंद्र के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें :पुलिस स्टीकर लगी बाइक से स्टंट कर रहा था युवक, विरोध पर छात्र को पीटा

हो चुकी है 6 लोगों की गिरफ्तारी

मोहनलालगंज इलाके के गौरी गांव में 20 दिसंबर को सुजीत पांडे की उनके ईंट भट्टे के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्हें 8गोलियां मारी गई थीं. इस मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, जिला जेल में बंद आरोपी जितेंद्र यादव को पुलिस ने 12 घंटे की रिमांड पर लिया था. इंस्पेक्टर दीनानाथ यादव ने आरोपी से पूछताछ की थी. उसकी निशानदेही पर मोहनलालगंज के मरोई मोड़ के पास झाड़ियों में छिपाए गए 315 बोर के असलहे बरामद किए गए थे.

वर्चस्व के लिए कराई सुजीत पांडे की हत्या

बता दें कि सुजीत पांडे व्यापार मंडल अध्यक्ष होने के साथ-साथ इंद्रजीत खेड़ा के पूर्व प्रधान भी रहे हैं. बताया जाता है कि सुजीत पांडे की हत्या मधुकर यादव ने जेल जाते समय रची थी. इस घटना को बाइक सवार दो शूटरों ने अंजाम दिया था. इसमें पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. बताया जाता है कि मधुकर यादव ने इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए सुजीत पांडे की हत्या करवाई थी. सुजीत की हत्या के बाद नवगठित मोहनलालगंज नगरपालिका का मधुकर यादव चेयरमैन बनना चाहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details